Budaun News: एक और आरोपी को हाईकोर्ट से मिली राहत

ककराला बवाल नामजद आरोपी अमजद की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट ने लगाई रोकबदायूं। थाना अलापुर के कस्बा ककराला में हुए बवाल में आरोपी अमजद की गिरफ्तारी पर उच्चन्यायालय इलाहाबाद ने रोक लगा दी है। यह आदेश उच्च न्यायालय इलाहाबाद की पीठ के न्यायमूर्ति विवेक कुमार बिरला और न्यायमूर्ति गजेंद्र कुमार ने जारी किया है। थाना अलापुर के कस्बा ककराला में 10 दिसंबर 2022 को बाइक के चालान को लेकर हुई झड़प और उसके बाद एक बड़े स्तर पर बवाल कस्बा ककराला के लोगों ने किया। इसमें पुलिस के कई वाहन, दुकानें क्षतिग्रस्त हुईं। बवाल में कई पुलिसकर्मी जख्मी हुए थे। पुलिस की ओर से चौकी ककराला पर तैनात एसआई रामपाल सिंह ने रेहान, रिजवान, वसीम, नजमुल सहित 28 लोगों को नामजद किया और 250-300 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज कराई। इस मामले में पुलिस ने पहले डोडा तस्करी में पकड़े जा चुके नजमुल सहित उसके चचेरे भाई अमजद को भी नामजद किया था। दोनों को इस घटना का प्रमुख साजिशकर्ता बताया गया था। पिछले दिनों नजमुल ने एफआईआर के खिलाफ उच्चन्यायालय में अपनी गिरफ्तारी रोकने के लिए रिट दायर की थी। उच्च न्यायालय की पीठ ने नजमुल की गिरफ्तारी पर पहले ही रोक लगा दी है। इसके बाद आरोपी अमजद ने भी अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने के लिए उच्च न्यायालय इलाहाबाद में रिट दायर की जिस पर उच्च न्यायालय की पीठ ने अमजद पुत्र रुस्तम निवासी वार्ड नंबर 18 कस्बा ककराला की गिरफ्तारी पर भी रोक लगाने का आदेश जारी किया है।हर तरह से बचने की जुगत भिड़ा रहे आरोपीककराला बवाल के आरोपी हर तरह से बचने की जुगत लगा रहे हैं। इसमें पूर्व विधायक मुस्लिम खां के तीन बेटे भी पुलिस ने नामजद किए हैं। नजमुल के बाद अमजद ने अपनी गिरफ्तारी पर स्टे ले लिया है तो पूर्व विधायक भी अपनी राजनीतिक पहुंच का इस्तेमाल अपने बेटों को बचाने के लिए कर रहे हैं। हालांकि पुलिस का रुख देखकर नहीं लगता कि आरोपी इस मामले में उसके हाथ से बच पाएंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2023, 00:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Kakrala babal



Budaun News: एक और आरोपी को हाईकोर्ट से मिली राहत # #KakralaBabal #SubahSamachar