Bareilly News: आज से चलेगी एक और अमृत भारत एक्सप्रेस, कल जंक्शन पर स्वागत
बरेली। पश्चिम बंगाल के सांतरागाछी से आनंद विहार के बीच चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस को रविवार को पीएम मोदी वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। सोमवार को यह गाड़ी बरेली जंक्शन आएगी। यहां ट्रेन का स्वागत किया जाएगा। बरेली होकर गुजरने वाली यह तीसरी अमृत भारत एक्सप्रेस होगी। रेलवे बोर्ड ने इसका नियमित नंबर 13065-66 पहले ही जारी कर दिया है। रविवार को सांतरागाछी से चलने वाली गाड़ी को विशेष ट्रेन के रूप में 03065 नंबर से चलाया जाएगा। शनिवार को इसकी समय सारिणी में कुछ बदलाव किया गया है। अब यह गाड़ी सांतरागाछी स्टेशन से शाम 4:45 बजे चलने के बाद हावड़ा, बनडेला, बर्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, धनबाद, पारसनाथ, कोडरमा, गया, अनुग्रह नारायण, सासाराम, भबुआरोड, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, जौनपुर, सुल्तानपुर, निहालगढ़, लखनऊ, शाहजहांपुर होते हुए सोमवार को दोपहर 3:20 बजे बरेली आएगी और रात 9:30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। गाड़ी का नियमित संचालन 22 जनवरी से शुरू करने की बात कही जा रही है। हालांकि, अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। मुख्य वाणिज्य निरीक्षक इमरान सैय्यद ने बताया कि अमृत भारत एक्सप्रेस के जंक्शन पर स्वागत की तैयारी की जा रही है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2026, 03:02 IST
Bareilly News: आज से चलेगी एक और अमृत भारत एक्सप्रेस, कल जंक्शन पर स्वागत #AnotherAmritBharatExpressWillRunFromToday #WelcomeAtTheJunctionTomorrow #SubahSamachar
