UP News: बरेली में बवाल के आरोपी मौलाना तौकीर के करीबी डॉ. नफीस पर एक और मुकदमा दर्ज, पत्नी भी आरोपी
बरेली में बवाल कराने के आरोपी मौलाना तौकीर रजा खां के करीबी डॉ. नफीस के खिलाफ बुधवार को कोतवाली थाने में एक और मुकदमा दर्ज किया गया। मुकदमे में डॉ. नफीस की पत्नी फरहत बेगम भी आरोपी है। यह कार्रवाई मोहल्ला 414 साहूकारा, निकट राजो वाली मस्जिद के मूल निवासी और पीरबहोड़ा में रहने वाले मोहम्मद कमर अख्तर के प्रार्थना पत्र पर की गई है। मामला वक्फ संपत्ति के फर्जी गिफ्ट डीड बनवाने और उस पर काबिज होने से संबंधित है। कोतवाली थानाध्यक्ष अमित कुमार पांडेय ने बताया कि शहर में 26 सितंबर को हुए बवाल को लेकर मौलाना तौकीर और उसकी पार्टी के महासचिव व प्रवक्ता डॉ. नफीस सहित अन्य आरोपी जेल में बंद हैं। मोहम्मद कमर अख्तर ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया था। उन्होंने एसएसपी को बताया कि उसकी दादी नन्हों कुजडी का बमनपुरी स्थित वक्फ संख्या 26-ए में करीब 95 वर्ग गज का मकान बना हुआ था। उसके नीचे पांच दुकान बनी हुई थी। एक दुकान में उनकी दूर के रिश्ते की दादी सब्जी की दुकान संचालित कर जीवन यापन करती थी। उनके दादा साबिर हुसैन की सब्जी की दुकान कुतुबखाना सब्जी मंडी में थी। इस वजह से नन्हों का उनके दादा की दुकान पर आना-जाना था। नन्हों ने उनके दादा साबिर हुसैन को अपना मुंहबोला भाई मान लिया था। नन्हों ने अपनी मौत से पहले वक्फ संख्या 26-ए वाली संपत्ति उनके दादा साबिर हुसैन और उनके तीन पुत्र साकिर हुसैन, जाकिर हुसैन व नासिर हुसैन के नाम वसीयत कर दी थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 24, 2025, 07:31 IST
UP News: बरेली में बवाल के आरोपी मौलाना तौकीर के करीबी डॉ. नफीस पर एक और मुकदमा दर्ज, पत्नी भी आरोपी #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #LandDispute #Fir #Police #MaulanaTauqeerRaza #SubahSamachar
