Prayagraj : शाइन सिटी कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी की एक और एफआईआर, 50 लाख की धोखाधड़ी का आरोप

सिविल लाइंस थाना पुलिस ने शाइन सिटी के निदेशक राशिद नसीम, उसके भाई एमडी आसिफ नसीम, एजेंट शशिबाला, अमित सिंह, मिथलेश कुमार वर्मा और शिवाजी संध्यान के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज की है। आरोप है कि इन लोगों ने 18 जीप खरीदने के नाम पर 50 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने कार्रवाई की है। एफआईआर के मुताबिक, आकलैंड रोड सिविल लाइंस निवासी विकास अग्रवाल मेसर्स ईएलडीईई मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के मालिक हैं। उनका वाहनों का कारोबार है। आरोप है कि वर्ष 2013 में राशिद नसीम ने खुद को मेसर्स शान ज्वाइन प्राइवेट लिमिटेड का मालिक बताया। इसके बाद जीप कंपनी के 18 वाहनों को खरीदने में रुचि दिखाई। झांसे में आकर पीड़ित ने 18 जीप बेच दीं जिसके लिए एजेंट अमित, मिथिलेश और शिवाजी संध्यान के नाम पर बिलिंग कराई गई। आरोप है कि इसके एवज में दिए गए 50 लाख रुपये के चेक बैंक में लगाने पर बाउंस हो गए। एजेंट से संपर्क करने पर जल्द ही रुपयों के भुगतान की बात कही गई। इसी बीच राशिद दुबई भाग गया। इसी बीच शशिबाला ने राशिद से बात करवाई। राशिद ने कहा कि बकाया पैसे शाइन सिटी में निवेश कर दिए हैं। इसका विरोध करने पर धमकी दी गई कि अगर रुपये चाहते हो तो कोई कार्रवाई न कराना। पीड़ित ने पुलिस से मामले की शिकायत की। कार्रवाई न होने पर उन्होंने न्यायालय में गुहार लगाई। न्यायालय के आदेश पर सिविल लाइंस थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 09:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Prayagraj : शाइन सिटी कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी की एक और एफआईआर, 50 लाख की धोखाधड़ी का आरोप #CityStates #Prayagraj #ShineCityNews #ShineCityCompany #CivilLinesPoliceStationPrayagraj #SubahSamachar