Agra News: गायत्री बिल्डर्स पर धोखाधड़ी की एक और प्राथमिकी दर्ज

आगरा। सिकंदरा थाना क्षेत्र में बिल्डर हरिओम दीक्षित पर धोखाधड़ी कर एक और फ्लैट बेचने का गंभीर मामला सामने आया है। पश्चिमपुरी, सिकंदरा निवासी 72 वर्षीय अरुण प्रकाश सक्सेना ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोप लगाया कि बिल्डर ने फ्लैट को पूरी तरह से साफ-सुथरा बताते हुए बेचा, जबकि उस पर पहले से बैंक लोन और अन्य व्यक्ति का बकाया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।पीड़ित अरुण प्रकाश सक्सेना रिटायर्ड राज्यकर्मी हैं। बताया कि उन्होंने वर्ष 2011-12 में गायत्री डेवलपवेल प्राइवेट लिमिटेड के हरिओम दीक्षित से फ्लैट बुक कराया था। इसके बाद 6 अक्तूबर 2016 को गायत्री डेवलपवेल और राधा रानी इंफ्रास्टेट प्रा. लि. केयर ऑफ बांके बिहारी उद्योग के निदेशक देवेंद्र दीक्षित की ओर से विक्रय विलेख तहसील सदर में पंजीकृत कराया गया। इसके बाद 24 जनवरी 2017 को उन्हें फ्लैट का कब्जा सौंप दिया गया। विक्रय विलेख में लिखा गया था कि फ्लैट पूरी तरह से साफ है और उस पर किसी प्रकार का कोई लोन या बकाया नहीं है। 19 अप्रैल 2025 को पीड़ित को एडलवाइसिस एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर से पजेशन नोटिस प्राप्त हुआ। नोटिस से पता चला कि बिल्डर की ओर से फ्लैट पर पहले ही किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर एग्रीमेंट के तहत लोन लिया गया था। इससे वह मानसिक और शारीरिक तनाव में हैं। सिकंदरा थाना प्रभारी का कहना है कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।पूर्व में भी दर्ज हैं मामलेगायत्री डेवलपवेल प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ पूर्व में भी फ्लैट धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े के कई मामले दर्ज हैं। वर्ष 2018, 2020 और 2022 में आगरा के विभिन्न थानों में धोखाधड़ी के मामले दर्ज हो चुके हैं, जिनकी जांच लंबित बताई जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2026, 03:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra News: गायत्री बिल्डर्स पर धोखाधड़ी की एक और प्राथमिकी दर्ज #AnotherFIRRegisteredAgainstGayatriBuildersForFraud #SubahSamachar