Kenyan School Fire: केन्याई स्कूल में फिर लगी आग, दो दिन में तीसरी घटना

केन्या में फिर एक स्कूल में आग लगने की घटना सामने आ रही है। यहां एक स्कूल का छात्रावास रविवार को जलकर खाक हो गया। पुलिस ने बताया कि यह कुछ ही दिनों में तीसरी ऐसी घटना है। पुलिस के मुताबिक, मेरु के मध्य काउंटी में न्जिया बॉयज हाईस्कूल में एक छात्रावास में आग लगी। घटना उस समय हुई, जब जब छात्र भोजन कर रहे थे। गनीमत रही कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बयान में कहा गया कि लगभग 150 छात्रों वाला भवन पूरी तरह जलकर खाक हो गया, आग ने सब कुछ जला दिया। फिलहाल नुकसान का आकलन किया जा रहा है। इससे पहले पिछले गुरुवार को न्येरी काउंटी में हिलसाइड एंडाराशा अकादमी में एक छात्रावास में आग लगने से 21 लड़के मारे गए थे। घटना उस वक्त हुई थी, जब वे सो रहे थे। वहीं, शनिवार को देश के मध्य में स्थित इसियोलो काउंटी में एक लड़कियों के हाईस्कूल में भी आग लग गई थी। एक स्थानीय अधिकारी ने बतायाय था कि घटना में कई लोग घायल हुए थे। हालांकि, पुलिस का कहना था कि कोई भी घायल नहीं हुआ। इस बीच राष्ट्रपति विलियम रूटो ने कहा कि जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 09, 2024, 09:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
World International



Kenyan School Fire: केन्याई स्कूल में फिर लगी आग, दो दिन में तीसरी घटना #World #International #SubahSamachar