हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी: वाराणसी से अहमदाबाद के लिए चलेगी दिसंबर से एक और फ्लाइट, जल्द जारी होगा शेड्यूल

यात्रियों की सहूलियत के लिए अकासा एयर की ओर से अहमदाबाद के लिए सीधी विमान सेवा दिसंबर में शुरू होगी। यह फ्लाइट अकासा की पहली और वाराणसी से सीधे अहमदाबाद जाने वाली दूसरी फ्लाइट होगी। इसका शेड्यूल जल्द ही विमान कंपनी द्वारा जारी किया जाएगा। अकासा के यूपी सेल्स हेड राहुल सिंह ने बताया कि फ्लाइट शाम को लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरेगी। इसमें एक साथ 189 यात्री सफर कर सकेंगे। जल्द ही इस फ्लाइट का शेड्यूल जारी किया जाएगा। अहमदाबाद के लिए वाराणसी से अब तक केवल इंडिगो की सीधी विमान सेवा उपलब्ध है। यह फ्लाइट वाराणसी एयरपोर्ट से रात 9:05 बजे अहमदाबाद के लिए उड़ान भरती है। अकासा की यह फ्लाइट अहमदाबाद रूट की दूसरी सीधी विमान सेवा होगी। इसे भी पढ़ें;दुस्साहस: चच्चा! कार के बोनट से मोबिल टपक रहा कहकर उचक्कों ने लैपटॉप और एक बैग उड़ाया, पढ़ें- पूरा मामला

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 10, 2025, 13:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी: वाराणसी से अहमदाबाद के लिए चलेगी दिसंबर से एक और फ्लाइट, जल्द जारी होगा शेड्यूल #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #VaranasiToAhmedabadFlight #AkasaFlight #SubahSamachar