Uttarakhand: दून में नहीं चली पापा विधायक हैं की धौंस, पुलिस ने काली फिल्म चढ़ी और अवैध हूटर लगी गाड़ी की जब्त
देहरादून राजपुर इलाके में पूर्व विधायक प्रणव चैंपियन के बेटे की करतूत के बाद एक दूसरे विधायक पुत्र को देहरादून में वीआईपी कल्चर की धौंस दिखाना भारी पड़ गया। पुलिस ने उसकी काली फिल्म चढ़ी और अवैध हूटर लगी गाड़ी को जब्त कर लिया। विधायक पुत्र ने अपना रुतबा दिखाने की कोशिश की थी, मगर दून पुलिस ने नियम उल्लंघन के मामले में तत्काल कार्रवाई की। सूत्रों ने बताया कि ये गाड़ी सहारनपुर जिले के विधायक की है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि वसंत विहार इलाके में सोमवार को संदिग्ध वाहनों की चेकिंग चल रही थी। इसी दौरान एक सफारी गाड़ी को पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया। वाहन के आगे विधायक का बोर्ड लगा था, शीशों पर पूरी तरह से काली फिल्म चढ़ी थी और उसमें अवैध तरीके से हूटर भी लगा हुआ था। जब पुलिस ने वाहन की तलाशी ली, तो उसमें विधायक मौजूद नहीं थे, हालांकि चालक ने पुलिस कर्मियों को बताया कि वह यूपी के एक विधायक का पुत्र है। नियमों का खुला उल्लंघन और सुरक्षा की अनदेखी देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। ये भी पढ़ेंUttarakhand:पूर्व विधायक चैंपियन का बेटा आज हो सकता है पुलिस के सामने पेश, पूछताछ के लिए सवालों की सूची तैयार मौके पर ही विधायक का बोर्ड, हूटर और काली फिल्म हटवा दी। मोटर वाहन अधिनियम के तहत वैधानिक कार्रवाई करते हुए वाहन को तत्काल सीज कर दिया गया। सूत्र बताते हैं कि चेकिंग के दौरान चालक ने अपने राजनीतिक रुतबे का इस्तेमाल करने की नाकाम कोशिश की थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 19, 2025, 12:47 IST
Uttarakhand: दून में नहीं चली पापा विधायक हैं की धौंस, पुलिस ने काली फिल्म चढ़ी और अवैध हूटर लगी गाड़ी की जब्त #CityStates #Dehradun #Tehri #Uttarakhand #Mla #MlaSonMisdeed #UttarakhandNews #VipCulture #DehradunPolice #UttarakhandPolice #SubahSamachar
