Amritsar News: अमृतसर में एक और पुरानी इमारत ढही, दो जगह छत गिरी

संवाद न्यूज एजेंसीअमृतसर। अमृतसर में शुक्रवार को एक और पुरानी इमारत ढह गई। श्री हरिमंदिर साहिब की तरफ जाने वाले रास्ता कटरा आहलुवालिया की गली लाला वाली में एक और जर्जर इमारत गिरने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। पिछले कई दिनों से महानगर में हो रही बरसात के कारण जर्जर इमारत गिरने का सिलसिला जारी है। एक दिन पहले ही गाली लाला वाली में एक इमारत गिरी थी। उस समय कोई नुकसान नहीं हुआ। फतेह सिंह कॉलोनी में एक घर की छत गिर गई। इस हादसे में परिवार बाल-बाल बच गया। फतेह सिंह कॉलोनी में रहने वाली परमजीत कौर ने बताया है कि वह अचानक किसी काम से पड़ोसियों के घर गई थी। उनके पति ने बताया है कि उन्होंने कर्ज लेकर मकान बनाया था। उन्होंने सरकार से मदद की गुहार की है। वहीं , छेहरटा इलाका के नवदीप राय निवासी गली नंबर 7 जवाहर नगर के मकान की की छत गिर गई। उनकी पत्नी 2 बच्चे घर में सोए हुए थे। उन्होंने जल्दी-जल्दी अपनी पत्नी और बच्चों को उठाया और बाहर लेकर आए। वह मजदूरी करते हैं। उनका घर पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। उन्होंने मुआवजे की गुहार लगाई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 05, 2025, 20:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Amritsar News: अमृतसर में एक और पुरानी इमारत ढही, दो जगह छत गिरी #AnotherOldBuildingCollapsedInAmritsar #TheRoofCollapsedAtTwoPlaces #SubahSamachar