Noida News: जेल में बंद सत्येंद्र की सेल का एक और वीडियो लीक
दो लोग जैन के सेल की सफाई करते नजर आ रहेजेल मैन्यु्अल के मुताबिक खुद करनी होती है सफाई अमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। रविवार को एक बार फिर सोशल मीडिया पर उनके सेल का एक और वीडियो वायरल हुआ है। इसमें दो लोग उनके सेल की सफाई कर रहे हैं। दोनों बिस्तर के रखरखाव और फर्श की सफाई करते दिखे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद राजनीतिक पार्टियों ने आरोप लगाया है कि जैन के सेल के रखरखाव के लिए दस लोग लगाए गए हैं और वह जेल के भीतर एशोआराम से रह रहे हैं। जेल सूत्रों का कहना है कि इस तरह से सफाई करवाना जेल मैन्युअल का उल्लंघन है। हालांकि, सफाई कर रहे लोग कैदी हैं या फिर जेलकर्मी, इसे लेकर अभी जेल प्रशासन की ओर से कुछ भी नहीं कहा जा रहा है। इससे पहले जैन का मालिश करवाते हुए, बाहर का खाना खाते, कई लोगों से सेल में बात करते और तत्कालीन जेल अधीक्षक अजीत कुमार से अकेले में बातचीत करते हुए वीडियो वायरल हो चुके हैं।कैदी ही करता है अपने सेल की सफाईकैदियों को सेल की सफाई खुद करनी पड़ती है। तिहाड़ जेल के पूर्व विधि अधिकारी सुनील गुप्ता ने बताया कि अगर सत्येंद्र के सेल की सफाई दूसरे लोग कर रहे हैं तो यह जेल मैन्युअल का सरासर उल्लंघन है। कैदियों को जेल में सिर्फ दरी और कंबल दिए जाते हैं। इससे अतिरिक्त उन्हें कुछ भी नहीं दिया जाता है। किसी कैदी को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होती है तो जेल प्रशासन उसकी जरूरत के मुताबिक सुविधा मुहैया करवा सकता, लेकिन सेल की सफाई का काम कैदी को करना पड़ता है। -------हर वार्ड में भाजपा खोलेगी वीडियो की दुकान : केजरीवालमुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को सत्येंद्र जैन का एक और वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा पर हमला किया। ट्वीट कर उन्होंने कहा कि भाजपा ने दिल्ली वालों को नई गारंटी दी है। वह हर वार्ड में वीडियो की दुकान खोलेंगे। भाजपा एक वीडियो बनाने वाली कंपनी है। इस चुनाव में जनता उन्हें वीडियो बनाने का काम देगी और स्कूल, अस्पताल बनाने वालों को सरकार चलाने का काम देगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 23, 2023, 16:42 IST
Noida News: जेल में बंद सत्येंद्र की सेल का एक और वीडियो लीक #AnotherVideoOfJailedSatyendra'sCellLeaked #SubahSamachar