Maharajganj News: अगलगी में झुलसे दूसरे युवक ने भी तोड़ा दम
फरेंदा। भगवतनगर परसिया के कुड़ियहवां टोले पर 17 मार्च को आवासीय मकान में अज्ञात कारणों से लगी आग में दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे। इनमें दूसरे युवक ने भी सोमवार की देर रात गोरखपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं एक युवक की पहले ही मौत हो चुकी थी। फरेंदा थाना क्षेत्र के भगवतनगर परसिया के कुड़ियहवां टोले पर 17 मार्च को दिन में करीब 11.30 बजे महेंद्र चौधरी के आवासीय मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई थी। घटना में घर में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया था। मकान के अंदर रखे डीजल और पेट्रोल के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग बुझाने में फायर बिग्रेड की तीन गाड़ियां लग गई थीं। आग बुझाने के चक्कर में रविंदर चौधरी भगवतनगर परसिया और अच्छेलाल बड्हरा पनियरा गंभीर रूप से झुलस गए थे। दोनों को गंभीर हालत में इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल काॅलेज भेजा गया था। जहां पर घटना के दूसरे दिन अच्छेलाल की मौत हो गई थी।वहीं करीब सात दिनों तक रविंदर ने जिंदगी और मौत से जंग लड़ते हुए सोमवार की देर रात दम तोड़ दिया। युवक की मौत की खबर परिजनों को मिली तो घर में कोहराम मच गया। घरवालों का रो रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष प्रशांत पाठक के अनुसार, तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 25, 2025, 19:56 IST
Maharajganj News: अगलगी में झुलसे दूसरे युवक ने भी तोड़ा दम #MaharajganjNews #SubahSamachar