Meerut News: तंत्र किया के नाम पर 20 लाख रुपये और जेवर हड़पने का आरोप

मेरठ। ब्रह्मपुरी निवासी नगर निगम कर्मी बंटी ने दो आरोपियों पर तंत्र क्रिया के नाम पर लगभग 20 लाख रुपये और सोने के आभूषण हड़पने का आरोप लगाया। पीड़ित के अनुसार उसने आरोपियों से पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। सोमवार को पीड़ित ने एसएसपी ऑफिस पर शिकायत पत्र देते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग। पुलिस ने पीड़ित को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।माधवपुरम निवासी बंटी ने सोमवार को एसएसपी ऑफिस पर शिकायत पत्र देते हुए बताया कि है वह नगर निगम में कर्मचारी है। एक वर्ष पूर्व उसकी अचानक से तबीयत खराब रहने लगी थी। इसके बाद उसने अपने दोस्तों से मामले को लेकर बातचीत की थी। दोस्तों ने खत्ता रोड निवासी दो आरोपियों को तांत्रिक कहकर मिलाया था। पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने घर में नकारात्मक ऊर्जा होने की बात बताई थी। समाधान करने के लिए आरोपियों ने पांच लाख रुपये मांगे। उसने आरोपियों को रुपये दे दिए थे, लेकिन समस्या का समाधान नहीं होने पर पीड़ित ने आरोपियों से शिकायत की थी। आरोप है कि आरोपियों ने कई बार में उससे 20 लाख रुपये व सोने के आभूषण ले लिए। पीड़ित को खुद के साथ धोखाधड़ी का एहसास हुआ। इसके बाद पीड़ित ने आरोपियों से अपनी रकम वापस करने के लिए कहा। आरोप है कि आरोपियों ने पीड़ित व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। सीओ ब्राह्मपुरी सौम्या अस्थाना का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच की जाएगी। जांच के बाद कार्रवाई होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 22, 2025, 21:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: तंत्र किया के नाम पर 20 लाख रुपये और जेवर हड़पने का आरोप #AnshikaSharmaSelectedForKheloIndia #SubahSamachar