Panipat News: शिविर में समाधान न होने पर अफसरों से मांगा जवाब

पानीपत। जिला स्तरीय समाधान शिविर शुक्रवार को सीजन में अब तक की रिकॉर्ड 96 समस्या पहुंची। इनमें अधिकतर पुलिस विभाग, नगर निगम, बिजली निगम व पंचायत विभाग की रही। उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने संबंधित अधिकारियों को इनके समाधान के निर्देश दिए। साथ ही अधिकारियों को शिविर के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने और आमजन की समस्याओं को लटकाने की बजाय उनका तुरंत समाधान करने की बात कही। शिविर में पहुंची शिकायतों को लेकर समीक्षा समस्याओं का निस्तारण नहीं होने पर संबंधित अधिकारियों से जवाब मांगा। जिला स्तरीय समाधान शिविर शुक्रवार को जिला सचिवालय के द्वितीय तल पर लगाया गया। जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने की। पानीपत शहर विधायक प्रमोद विज ने समाधान शिविर की पूरी कार्रवाई देखी। शिविर में पुलिस विभाग, नगर निगम, बिजली निगम, पंचायत विभाग व कई अन्य विभागों से संबंधित 96 समस्याएं पहुंची। जिनका उपायुक्त ने तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों को अधिकारी गंभीरता से लें और उनका समाधान करें। कुछ अधिकारी इसमें लापरवाही बरत रहे हैं। लंबित समस्याओं का समाधान नहीं होता तो उनके विभाग के उच्च अधिकारियों को कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी। विधायक प्रमोद विज ने एक युवक की पेंशन से संबंधित समस्या का समाधान करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 21, 2024, 02:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: शिविर में समाधान न होने पर अफसरों से मांगा जवाब #AnswerSoughtFromOfficersIfSolutionNotFoundInCamp #SubahSamachar