Anta By-election:Vasundhara Raje का बड़ा दबदबा, Naresh Meena के सामने कौन होगा BJP उम्मीदवार?

अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव के एलान के साथ ही राजस्थान की सियासत में गर्मी बढ़ गई है। उपचुनाव की तारीख तय होते ही कांग्रेस ने दो बार विधायक रह चुके प्रमोद जैन भाया को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया। हालांकि, यह उपचुनाव सिर्फ एक सीट के लिए है, लेकिन इसकी जीत या हार का सियासी संदेश काफी दूर तक जाएगा। भाजपा अभी इस बात पर मंथन कर रही है कि किस चेहरे को टिकट दिया जाए। यह विधानसभा सीट झालावाड़ लोकसभा क्षेत्र में आती है, जो वसुंधरा राजे के पुत्र दुष्यंत की संसदीय सीट है। वसुंधरा राजे भी इससे पहले सांसद रह चुकी हैं। उन्होंने 1989 में पहला चुनाव लड़ा था और 1991, 1996, 1998 और 1999 में इस लोकसभा सीट से जीत हासिल की। इसके बाद उनके पुत्र दुष्यंत लगातार 5 बार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 10, 2025, 13:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Anta By-election:Vasundhara Raje का बड़ा दबदबा, Naresh Meena के सामने कौन होगा BJP उम्मीदवार? #CityStates #Jaipur #NareshMeenaVasundharaRaje #VasundharaRajeVsNareshMeena #NareshMeenaOnVasundharaRaje #VasundharaRaje #VasundharaRajeSpeech #NareshMeenaRajasthan #VasundharaRajeStatement #VasundharaRajeNews #VasundharaVsNaresh #NareshMeenaDharna #SubahSamachar