अंता उपचुनाव में सियासी उबाल: रुपये बांटने की सूचना पर पहुंची पुलिस, होटल से बाहर निकाला; डोटासरा क्यों भड़के?
राजस्थान के बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव से पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस पर मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए रुपये बांटने के आरोप लगे हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस एक होटल में जांच के लिए पहुंची, जहां कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे। इस दौरान डोटासरा ने नाराजगी जताते हुए पुलिसकर्मियों को होटल से बाहर निकाल दिया। वायरल वीडियो में डोटासरा का तीखा तेवर सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में पीसीसी अध्यक्ष डोटासरा पुलिसकर्मियों को होटल के कमरे से बाहर जाने का इशारा करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में वे कह रहे हैं कि अगर कार्रवाई करनी है तो बीजेपी कार्यालय में जाओ, जहां सरकार और बीजेपी के लोग पैसे बांट रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस कांग्रेस के खिलाफ गलत जानकारी के आधार पर कार्रवाई कर रही है और उन्हें शांतिपूर्वक चुनाव प्रचार नहीं करने दिया जा रहा। यह भी पढ़ें-Ajmer News:अंता उपचुनाव को लेकर ऐसा क्यों बोल गए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, भाजपा पर किया प्रहार डोटासरा ने पुलिस को सुनाई खरी-खोटी वीडियो में डोटासरा पुलिस अधिकारियों से यह भी कहते नजर आए कि अगर आपको लगता है कि यहां कोई गड़बड़ी है तो कार्रवाई करें, लेकिन अगर हिम्मत है तो वहां भी जाएं जहां वास्तव में रुपये बांटे जा रहे हैं। इसके बाद उन्होंने नाराजगी जताते हुए होटल हॉल में प्रवेश कर लिया और पुलिसकर्मी होटल से बाहर चले गए। सियासी माहौल हुआ गर्म, दोनों दलों में आरोप-प्रत्यारोप घटना के बाद उपचुनाव से पहले अंता क्षेत्र का सियासी तापमान और बढ़ गया है। कांग्रेस ने इसे विपक्ष की साजिश बताया है, जबकि बीजेपी ने इसे चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन से जोड़ते हुए जांच की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। यह भी पढ़ें-Kota News:घर में मां-बेटी की हत्या से सनसनी, गला घोंटकर हत्या की आशंका; जेवर और मोबाइल भी गायब
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 17:13 IST
अंता उपचुनाव में सियासी उबाल: रुपये बांटने की सूचना पर पहुंची पुलिस, होटल से बाहर निकाला; डोटासरा क्यों भड़के? #CityStates #Election #Baran #Rajasthan #SubahSamachar
