Anta By-poll 2025: किस करवट बैठेगा अंता का ऊंट; वोटिंग प्रतिशत ने बढ़ाया सस्पेंस, जानें क्या कह रहे विशेषज्ञ?
अंता विधानसभा सीट पर मंगलवार को हुए उपचुनाव के नतीजे 14 नवंबर को सामने आ जाएंगे। लेकिन वोटिंग प्रतिशत को देखते हुए नतीजों में कुछ बड़ा बदलाव होने के संकेत तो नहीं है। निर्वाचन विभाग की ओर से मतदान के आंकड़े लगातार अपडेट किए जा रहे हैं। शाम साढ़े आज बजे तक वोटर टर्नआउट एप पर कुल 80.32 प्रतिशत मतदान होना बताया गया है। जबकि पिछले विधानसभा चुनाव में भी 80.35 प्रतिशत मतदान ही हुआ था। हालांकि मौजूदा उपचुनाव में मतदान के फाइनल आंकड़े बुधवार सुबह तक अपडेट होंगे। इसलिए संभावना यही है कि पिछले चुनावों हुए वोटिंग प्रतिशत को इस बार अंता पार कर लेगा। लेकिन यह कोई बड़ा फर्क नहीं है। बीते 3 विधानसभा चुनावों में अंता में वोटिंग प्रतिशत लगभग 80 प्रतिशत ही रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 22:13 IST
Anta By-poll 2025: किस करवट बैठेगा अंता का ऊंट; वोटिंग प्रतिशत ने बढ़ाया सस्पेंस, जानें क्या कह रहे विशेषज्ञ? #CityStates #Election #Baran #Rajasthan #SubahSamachar
