Hamirpur (Himachal) News: 703 स्कूलों में चलेगा नशा निवारण अभियान

हमीरपुर। नशे के बढ़ते मामलों को नियंत्रित करने के लिए स्कूली विद्यार्थी और शिक्षक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेंगे। जिला के 703 सरकारी स्कूलों में नशा निवारण अभियान शुरू होगा। जिसमें स्कूल स्तर पर विद्यार्थियों और अभिभावकों के लिए रैली, नारा लेखन, भाषण, वाद विवाद सहित अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। विद्यार्थी इन गतिविधियों के माध्यम से लोगों को नशे की रोकथाम के लिए प्रेरित करेंगे। स्कूलों में कार्यक्रम आयोजन को लेकर शिक्षा विभाग ने गाइडलाइन जारी कर दी है। शिक्षकों को तीन माह के भीतर कार्यक्रम आयोजित करने होंगे।स्कूल स्तर पर नशा निवारण अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग की जाएगी। कार्यक्रम आयोजित करने के बाद जिला स्तर पर निरीक्षण कमेटी जांच करेगी। जांच के दौरान कार्यक्रम आयोजित न करवाने वाले स्कूल प्रमुखों से जवाब तलब किया जाएगा। अभियान के साथ स्कूल परिसर के 500 मीटर के दायरे में मादक पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। स्कूल के सुरक्षा क्लब प्रहरी परिसर के आसपास की दुकानों का निरीक्षण करेंगे। जांच के दौरान मादक पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों पर पुलिस केस दर्ज करवाया जाएगा।सरकारी स्कूलों में नशा निवारण अभियान शुरू होगा, जिसमें स्कूल स्तर पर विद्यार्थियों और अभिभावकों के लिए गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। विद्यार्थी इन गतिविधियों के माध्यम से लोगों को नशे की रोकथाम के प्रति जागरूक करेंगे।-डॉ. एमआर चौहान, उपनिदेशक उच्च शिक्षा विभाग हमीरपुर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 06, 2025, 17:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: 703 स्कूलों में चलेगा नशा निवारण अभियान #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #SubahSamachar