Maharashtra: कुणाल कामरा को तीसरा समन जारी, पुलिस ने पांच अप्रैल को पेश होने को कहा
स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को महाराष्ट्र पुलिस ने तीसरा समन जारी किया है। राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में कामरा को पांच अप्रैल को पेश होने को कहा गया है। पुलिस ने बताया कि 36 साल के कामरा को उपनगरीय मुंबई के खार थाने में अधिकारियों के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया गया है। पिछले महीने यहां उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इससे पहले पुलिस ने दो बार तलब किया था। हालांकि, कामरा पुलिस के समक्ष अब तक हाजिरनहीं हुए हैं। बता दें कि एकनाथ शिंदे ने 2022 में शिवसेना से बगावत कर पार्टी दो फाड़ करने में अहम भूमिका निभाई थी। इस घटना पर कामरा ने पैरोडी गीत बनाया, जिसमें नाम लिए बिना शिंदे को गद्दार बताया। उनकी इस टिप्पणी से बौखलाए शिवसेना कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम की मेजबानी करने वाले स्टूडियो में तोड़पोड़ की थी। कामरा के खिलाफ मुंबई और शिंदे के राजनीतिक गढ़ ठाणे के अन्य पुलिस थानों में भी अलग-अलग एफआईआर दर्ज हैं। संबंधित वीडियो-
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 02, 2025, 03:31 IST
Maharashtra: कुणाल कामरा को तीसरा समन जारी, पुलिस ने पांच अप्रैल को पेश होने को कहा #IndiaNews #National #KunalKamra #EknathShinde #SubahSamachar