CG: भाटापारा में असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद, रस बेचने वाले की दुकान को जलाया; रुपये किए चोरी
भाटापारा में अपराधियों के हौसले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। चोरी और असामाजिक गतिविधियों की बढ़ती घटनाओं से आम नागरिकों में भय और आक्रोश का माहौल है। गन्ना का रस बेचने वाले गजेंद्र दास मानिकपुरी की दुकान को अज्ञात असामाजिक तत्वों ने आग के हवाले कर दिया। इस घटना में दुकान जलकर खाक हो गई और लगभग 27 हजार रुपये का नुकसान हुआ। पीड़ित ने शहर थाना में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, एक अन्य घटना मुंशी इस्माइल वार्ड की है, जहां के निवासी शुभरतन खान (65) परिवार सहित शादी समारोह में बाहर गए हुए थे। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने उनके सूने घर को निशाना बनाकर एक जोड़ी चांदी की लच्छ और लगभग 34 हजार रुपये नकद की चोरी कर लिए। दोनों ही मामलों में शहर थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि लगातार हो रही चोरी और आगजनी की घटनाओं से आमजन में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। नागरिकों की मांग है कि पुलिस गश्त को सख्त किया जाए और दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कठोर सजा दी जाए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 09, 2025, 20:43 IST
CG: भाटापारा में असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद, रस बेचने वाले की दुकान को जलाया; रुपये किए चोरी #CityStates #Chhattisgarh #Balodabazar-bhatapara #BhataparaNews #BhataparaCrimeNews #TheftInBhatapara #ShopSetOnFireInBhatapara #SubahSamachar