Shahjahanpur: अराजकतत्वों ने की माहौल बिगाड़ने की कोशिश, मंदिर के गेट पर लगे शिलापट तोड़े, लोगों में रोष
शाहजहांपुर के पुवायां क्षेत्र के गांव मजीदापुर में मंदिर के गेट पर दोनों ओर लगे शिलापटों को अराजकतत्वों ने तोड़ डाला। शिलापट तोड़े जाने से गांव के लोगों में नाराजगी है। लोगों ने मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। गांव मजीदापुर में 35 वर्ष पूर्व शनिनाथ बाबा ने मंदिर की नींव भरवाई थी। गांव के लोगों ने आपस में सहयोग कर 1993 में मंदिर का निर्माण कराया था। वर्ष 2023 में गांव के विवेक श्रीवास्तव ने अपने भाई की याद में मंदिर की बाउंड्रीवॉल कराई थी और गेट का निर्माण कराया था। विवेक श्रीवास्तव ने मंदिर के गेट के दोनों ओर निर्माण कराने संबंधी शिलापट भी लगवाए थे। यहभी पढ़ें-बड़ी खबरें:बरेली में होली पर भाई का कत्ल, शाहजहांपुर में दंपती की मौत; पीलीभीत में छह टुकड़ों में मिला शव शुक्रवार रात असमाजिक तत्वों ने दोनों शिलापट तोड़ दिए। शनिवार सुबह जानकारी होने पर गांव के लोगों में नाराजगी फैल गई। तमाम लोग मंदिर पर पहुंचे और शिलापट तोड़ने पर नाराजगी जताई। गांव के लोगों ने बताया कि इससे पूर्व एक बार गेट का ताला भी तोड़ा जा चुका है। इसकी शिकायत करने के बाद भी पुवायां पुलिस ने कार्रवाई नहीं की थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 15, 2025, 13:26 IST
Shahjahanpur: अराजकतत्वों ने की माहौल बिगाड़ने की कोशिश, मंदिर के गेट पर लगे शिलापट तोड़े, लोगों में रोष #CityStates #Shahjahanpur #Police #Temple #SubahSamachar