US: एंटी-टैरिफ विज्ञापन पर आगबूबला ट्रंप, कनाडा पर नया आर्थिक प्रहार, 10% अतिरिक्त आयात शुल्क लगाने का एलान
अमेरिका और कनाडा के बीच ट्रेड वॉर तेज होता जा रहा है। इस घमासान को कनाडा के टैरिफ विज्ञापन ने और तूल दे दिया, जिसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा के साथ सभी व्यापार वार्ताओं को खत्म करने की घोषणा की। वहीं अब पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के बयान वाले विवादित टैरिफ विज्ञापन को नहीं हटाने पर आगबबूला हुए ट्रंप ने 10 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ की घोषणा की है। 10 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ का एलान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कनाडा के टैरिफ-विरोधी विज्ञापन को लेकर गुस्से में हैं। इस बीच ट्रंप ने कनाडा पर विवादित विज्ञापन जल्दी ना हटाने पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त आयात कर लगाने का एलान किया है। कनाडा केविज्ञापन में पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के शब्दों का इस्तेमाल अमेरिकी टैरिफ की आलोचना करने के लिए किया गया था, जिससे ट्रम्प नाराज हो गए और कनाडा के साथ व्यापार वार्ता समाप्त कर दी। ये भी पढ़ें: US Vs Canada: ट्रंप के गुस्से के आगे झुका कनाडा, विवादित विज्ञापन हटाने की घोषणा; ट्रेड टॉक कर दी थी बंद विज्ञापन के चलने से भड़के ट्रंप हालांकिओंटारियो के प्रीमियर डग फोर्ड ने कहा कि वह सप्ताहांत के बाद इस विज्ञापन को हटा देंगे। इस बीच यह विज्ञापन शुक्रवार रात वर्ल्ड सीरीज के पहले मैच के दौरान चलाया गया।ट्रम्प ने एयर फोर्स वन से मलयेशिया जाते समय अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में कहा, "उनका विज्ञापन तुरंत हटाया जाना था, लेकिन उन्होंने इसे कल रात वर्ल्ड सीरीज के दौरान चलने दिया, यह जानते हुए भी कि यह एक धोखाधड़ी है।" ये भी पढ़ें:US: दक्षिण पूर्व एशिया के लिए छिपी हुई सुनामी बन रहा अमेरिका का लाखों टन ई-कचरा, बीएएन का खुलासा आसियान में हिस्सा लेंगे ट्रंप ट्रंप ने आगे लिखा, "तथ्यों को गलत तरीके से पेश करने और उनके शत्रुतापूर्ण व्यवहार के कारण मैं कनाडा पर टैरिफ में 10% की वृद्धि कर रहा हूं, जो कि वर्तमान में उनके द्वारा चुकाई जा रही राशि से भी अधिक है।" बता दें किट्रंप और कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी दोनों मलयेशिया में दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र संघ के शिखर सम्मेलन (आसियान) में हिस्सा लेंगे।लेकिन ट्रंप ने अपने साथ यात्रा कर रहे पत्रकारों से कहा कि उनका वहां कार्नी से मिलने का कोई इरादा नहीं है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 26, 2025, 03:13 IST
US: एंटी-टैरिफ विज्ञापन पर आगबूबला ट्रंप, कनाडा पर नया आर्थिक प्रहार, 10% अतिरिक्त आयात शुल्क लगाने का एलान #BusinessDiary #International #America #Canada #SubahSamachar
