Uttarakhand: ठगी की आरोपी मानसी और वरुण की अग्रिम जमानत मंजूर, पूर्व सीएम की बेटी से करोड़ों ठगने का आरोप
नैनीतालहाईकोर्ट में पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक कीबेटी आरुषि निशंक को फिल्म निर्माण में मुनाफा और अभिनेत्री बनाने का झांसा देकर चार करोड़ रुपये ठगने के मामले में सुनवाई हुई।न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्माकी एकलपीठ नेमानसी वरुण वागले और वरुण प्रमोद वागले को अग्रिम जमानत मंजूर करते हुए सरकार सहित अन्य को जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए है। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 8 अप्रैल की तिथि नियत की है। याचिकाकर्ताओं की ओर से कहा गया कि उन्हें इस मामले में झूठा फंसाया गया है।पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक कीबेटी आरुषि निशंकने 7 फरवरी 2025 को देहरादून कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें उन्होंने बताया कि मानसीवरुण वागले व वरुण प्रमोद वागले दोनों फिल्मों का निर्माण करते हैं। दोनों ने अपनी फिल्म आंखों की गुलसितां में एक अन्य अभिनेत्री की जरूरत बताते हुए संपर्क किया। साथ ही कहा कि फिल्म में जो मुनाफा होगा उसका20 प्रतिशत आपको दिया जाएगा। दोनों ने कहा इसके लिए आपको पहले चार करोड़ रुपये फिल्म की शूटिंग के लिए देना होगा।क्योंकि फिल्म की इंडिया में शूटिंग पूरी हो चुकी है अब शेष हिस्सायूरोप में होना है। इसलिए आप फिल्म निर्माण कंपनी को स्वयं या अपनी कंपनी के माध्यम से रुपये दे दें। चार करोड़ की रकमआरुषि ने समय-समय पर किश्तों में दोनों को दे दी।आरुषि को बाद में पता चला कि इस नाम की तो कोई फिल्म बन ही नहीं रही है। तक देहरादून में केस दर्ज कराया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 05, 2025, 10:36 IST
Uttarakhand: ठगी की आरोपी मानसी और वरुण की अग्रिम जमानत मंजूर, पूर्व सीएम की बेटी से करोड़ों ठगने का आरोप #CityStates #Nainital #NainitalHighCourtNews #UttarakhandHighCourtNews #NainitalNews #SubahSamachar