Bageshwar News: सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया जीआईसी बागेश्वर का वार्षिकोत्सव

बागेश्वर। विक्टर मोहन जोशी जीआईसी का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोहा। समारोह के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया। मुख्य अतिथि डीएम अनुराधा पाल और विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी ने वार्षिकोत्सव का शुभारंभ किया। डीएम पाल ने छात्र-छात्राओं से कड़ी मेहनत कर लगन के साथ पढ़ाई करने और अपने हुनर की पहचान उसी के अनुसार भविष्य के लिए लक्ष्य का निर्धारण करने के लिए कहा। उन्होंने शिक्षकों से किताबी ज्ञान के साथ नैतिक शिक्षा पर भी जोर दिया। पूर्व जिपं अध्यक्ष ऐठानी ने कहा कि विद्यार्थियों से अपने ज्ञान को लगातार बढ़ाने और भविष्य में उत्कृष्ट कार्यों से समाज को सही दिशा देनी चाहिए। प्रधानाचार्य दीप चंद्र जोशी ने विद्यालय में एस्ट्रोनॉमी लैब देने के लिए डीएम का आभार जताया। उन्होंने खेल मैदान की सुरक्षा दीवार, मंच में टिनशेड बनाने, विद्यालय के जर्जर भवनों की मरम्मत, सभागार बना कर पेयजल की नियमित आपूर्ति कराने की मांग की। वार्षिकोत्सव में छात्रों ने हिंदी, कुमाउनी, गढ़वाली गीतों पर आकर्षक नृत्य, शिक्षाप्रद नाटक का मंचन कर मौजूद लोगों का मन मोहा। संजय कुमार टम्टा और जितेंद्र कुमार जोशी ने संचालन किया। इस दौरान एनसीसी कमांडर कर्नल वीके उप्रेती, लेफ्टिनेंट रविंद्र भंडारी, सीओ अंकित कंडारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी जुनैद अहमद, एआरटीओ केसी पलड़िया, डायट के प्राचार्य डॉ. एसएस धपोला, प्रभारी सीईओ चक्षुपति अवस्थी, बीईओ कमलेश्वरी मेहता आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2023, 23:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bageshwar News: सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया जीआईसी बागेश्वर का वार्षिकोत्सव #GIC #AnualFunction #Uttarakhand #Bageshwar #Kumaun #SubahSamachar