Anubhav Sinha Exclusive: न मुल्क 2 , न कोर्टरूम ड्रामा, अनुमानों से बिल्कुल अलग बनने जा रही अनुभव की नई फिल्म

नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज'आईसी814'के निर्देशन से अंतरराष्ट्रीय सिने जगत में अपनी धाक जमाने वाले भारतीय निर्देशक अनुभव सिन्हा की अगली फीचर फिल्म को लेकर सिने जगत में बीते कई दिनों से हलचल है। कोई कह रहा है कि ये फिल्म'मुल्क'का सीक्वल है, किसी ने अंदाजा लगाया कि ये फिल्म एक कोर्ट रूम ड्रामा बनने जा रही है, लेकिन'अमर उजाला'के पास इस बात की ठोस जानकारी है कि अनुभव सिन्हा की अगली फिल्म न'मुल्क2'है, और न ही ये एक कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म होने जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 19, 2025, 09:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Anubhav Sinha Exclusive: न मुल्क 2 , न कोर्टरूम ड्रामा, अनुमानों से बिल्कुल अलग बनने जा रही अनुभव की नई फिल्म #Entertainment #National #AnubhavSinha #AnubhavSinhaExclusive #Mulk2 #Courtroom #SubahSamachar