Noida News: अनुज ने हाफ मैराथन में जीता स्वर्ण पदक
फोटो-- ग्रेटर नोएडा (संवाद)। केएम मंगलम वर्ल्ड स्कूल में रविवार को हाफ मैराथन हुई। इसमें जेवर के भाईपुर स्थित ऑक्सफोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल के धावक अनुज भाटी ने स्वर्ण पदक हासिल किया। पिता प्रमोद सिंह ने बताया कि स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। इसमें फलैदा गांव निवासी अनुज ने 11 किमी दौड़ में हिस्सा लिया ता।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 10, 2025, 18:53 IST
Read More:
Anuj won the gold medal in the half marathon
Noida News: अनुज ने हाफ मैराथन में जीता स्वर्ण पदक #AnujWonTheGoldMedalInTheHalfMarathon #SubahSamachar