Anupam Kher: मां दुलारी की साड़ी करीने से सहेजते नजर आए अनुपम खेर, पूछा- 'आपके पास कितनी साड़िया हैं माता?'
अभिनेता अनुपम खेर सोशल मीडिया पर अपनी निजी और प्रोफेशनल जिंदगी से जुड़ी जानकारी फैंस के साथ साझा करते रहते हैं। इसके अलावा वे अपनी मां दुलारी के साथ भी आए दिन मजेदार वीडियो और फोटोज शेयर करते हैं। आज शनिवार को भी एक्टर ने एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें वे अपनी मां से उनकी साड़ियों के बारे में पूछताछ करते दिख रहे हैं। यह खबर भी पढ़ें: Chhaava Day 1 BO Collection:छावा ने बॉक्स ऑफिस पर पद्मावत का रिकॉर्ड तोड़ा, बनी सबसे बड़ी ऐतिहासिक ओपनर
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 15, 2025, 09:36 IST
Anupam Kher: मां दुलारी की साड़ी करीने से सहेजते नजर आए अनुपम खेर, पूछा- 'आपके पास कितनी साड़िया हैं माता?' #Entertainment #National #AnupamKher #SubahSamachar