क्या नहीं होगी माही की शादी? अनुपमा करेगी गौतम का पर्दाफाश, सीरियल में आएगा बड़ा ट्विस्ट
सीरियल अनुपमा में इन दिनों एक नया ट्रैक चल रहा है, जिसमें गौतम जो कभी कोठारी परिवार का दामाद था। अनुपमा की बेटी माही से शादी करना चाहता है। माही भी इस बात के लिए तैयार है। लेकिन अनुपमा को लगता है कि गौतम के इरादे गलत है। वह कोठारी परिवार से बदला लेने के लिए माही से शादी कर रहा है। इसी वजह से परिवार में तनाव बढ़ चुका है। क्या अनुपमा माही और गौतम की शादी को रोक पाएगी क्या गौतम के बुरे इरादों का पर्दाफाश होगा जानिए सीरियल अनुपमा से जुड़ा अपडेट। अनुपमा सामने लाएगी गौतम की सच्चाई हाल ही में सीरियल अनुपमा का प्रोमो सामने आया है, जिसमें अनुपमा गौतम को अकेले में कहती है कि वह माही की शादी उससे नहीं होने देगी। इस बात पर गौतम भोला चेहरा बनाता है। लेकिन अनुपमा कहती है कि वह मुखौटा लगाए हुए इंसान से बात नहीं करती है। इसके बाद अचानक वह यह स्वीकार कर लेता है कि कोठारी परिवार से बदला लेने के लिए वह माही को बलि का बकरा बना रहा है। ये खबर भी पढ़ें:तुलसी और अनुपमा में से किसने मारी बाजी जानें 43वें हफ्ते में 'बिग बॉस 19' समेत बाकी शोज की भी TRP माही को मिलेगा धोखा अनुपमा के सामने जब गौतम अपनी सच्चाई स्वीकार करेगा तो माही को इस बात का पता चलेगा। वह जान जाएगी कि गौतम का प्यार एक धोखा है। माही का इस वजह से दिल टूट जाएगा। इसके बाद सीरियल में कई ट्विस्ट आएंगे। View this post on Instagram A post shared by StarPlus (@starplus) टीआरपी चार्ट में पहले नंबर पर सीरियल 43वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में भी रुपाली गांगुली के सीरियल अनुपमा पहले नंबर पर रहा। वहीं दूसरे नंबर स्मृति ईरानी के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 ने जगह बनाई। लेकिन टीआरपी लिस्ट में अनुपमा की जगह लंबे वक्त से कोई नहीं ले पा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 09, 2025, 16:28 IST
क्या नहीं होगी माही की शादी? अनुपमा करेगी गौतम का पर्दाफाश, सीरियल में आएगा बड़ा ट्विस्ट #Television #Entertainment #National #AnupamaaSerial #AnupamaaSerialUpdate #AnupamaaSerialStory #RupaliGanguly #RupaliGangulySerial #RupaliGangulyAnupamaa #TvSerialAnupamaa #SubahSamachar
