Anoushka Shankar: ट्रोलर्स पर भड़कीं सितार वादक अनुष्का, कहा- किसी को भी मेरे शरीर पर टिप्पणी का अधिकार नहीं

सितार वादक अनुष्का शंकर ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरों और स्टोरीज को लेकर ट्रोल करने वालों को कड़ा जवाब देते हुए कहा, किसी को भी मेरे शरीर पर टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है। अनुष्का (44) ने कहा कि उनका शरीर उनके लिए एक पूर्ण, शक्तिशाली योद्धा की तरह रहा है। सितार वादक पंडित रविशंकर की बेटी अनुष्का की कुछ पोस्ट पर अनजान लोगों ने उनके कपड़ों और शरीर को लेकर कुछ आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं। लोगों ने कहा कि उनके परिधान भारतीय शास्त्रीय संगीत की पवित्रता के अनुरूप नहीं हैं। ये भी पढ़ें:बारिश का कहर जारी:गुजरात में पांच डूबे..हिमाचल में आठ शव बरामद;अजमेर जलमग्न, पंजाब में बाढ़ की स्थिति गंभीर बारह बार ग्रैमी पुरस्कार के लिए नामित सितारवादक ने इनके जवाब में कहा, एक अर्थ में सिर्फ एक शरीर (हर किसी के पास एक होता है!) और इसलिए इसमें कुछ खास नहीं है। लेकिन दूसरी तरह से यह एक चमत्कार भी है। उन्होंने आगे लिखा, जब मैं सोचती हूं कि मेरे शरीर ने मुझे किन-किन परिस्थितियों से गुजरने में मेरी मदद की है, तो मैं विस्मय और कृतज्ञता से भर जाती हूं। इस शरीर ने दो बच्चों को जन्म दिया है, बाल यौन शोषण और चार प्रमुख सर्जरी से उबारा, नशे की लत से बाहर लाया है। ये भी पढ़ें:अमर उजाला-पेंगुइन युवा कहानी प्रतियोगिता:नतीजे में दिखी संघर्ष से सपनों तक पहुंचने की जिद, नौजवानों की कलम पिता की छवि के बारे में सोचने की मिली सलाह अनुष्का को कुछ आपत्तिजनक टिप्पणियां भी पोस्ट कीं, जिसमें एक में उन्हें सलाह दी गई थी कि छुट्टियों के दौरान की उनकी पोशाक साधारण होनी चाहिए थी। उन्हें सोशल मीडिया पर अपनी शरीर दिखाने वाली फोटो डालने से पहले अपने पिता की छवि के बारे में सोचने की सलाह भी दी गई थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 06:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Anoushka Shankar: ट्रोलर्स पर भड़कीं सितार वादक अनुष्का, कहा- किसी को भी मेरे शरीर पर टिप्पणी का अधिकार नहीं #IndiaNews #National #AnoushkaShankar #PanditRavishankar #SocialMedia #SubahSamachar