अनवर मसूद का मज़ाहिया कलाम: है आप के होंटों पे जो मुस्कान वग़ैरा 

है आप के होंटों पे जो मुस्कान वग़ैरा क़ुर्बान गए उस पे दिल ओ जान वग़ैरा बिल्ली तो यूँही मुफ़्त में बदनाम हुई है थैले में तो कुछ और था सामान वग़ैरा बे-हिर्स-ओ-ग़रज़ क़र्ज़ अदा कीजिए अपना जिस तरह पुलिस करती है चालान वग़ैरा अब होश नहीं कोई कि बादाम कहाँ है अब अपनी हथेली पे हैं दंदान वग़ैरा

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 02, 2021, 20:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




अनवर मसूद का मज़ाहिया कलाम: है आप के होंटों पे जो मुस्कान वग़ैरा  #Kavya #Hasya #AnwarMasoodPoetry #अनवरमसूदपोएट्री #SubahSamachar