Apara Ekadashi Aarti Lyrics: अपरा एकादशी आज, धन, सुख और समृद्धि के लिए जरूर पढ़ें यह आरती
Apara Ekadashi 2025 Aarti: सनातन धर्म में एकादशी व्रत का अत्यंत पवित्र और आध्यात्मिक महत्व है। हर माह आने वाली एकादशी तिथि को यह व्रत श्रद्धा और भक्ति से रखा जाता है। जेष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को अपरा एकादशी कहा जाता है, जो इस वर्ष 23 मई 2025 को मनाई जाएगी। शनि-शुक्र और चंद्रमा की युति से बना त्रिग्रही योग, इन राशि वालों के भाग्य में होगा बड़ा बदलाव यह व्रत विशेष रूप से भगवान विष्णु को समर्पित होता है, और ऐसा माना जाता है कि इस दिन विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करने से भगवान विष्णु के साथ-साथ माता लक्ष्मी की कृपा भी प्राप्त होती है। अपरा एकादशी के दिन व्रत करने के साथ यदि भक्त भगवान विष्णु और एकादशी माता की आरती श्रद्धा से गाते हैं, तो उनकी पूजा पूर्ण मानी जाती है। मान्यता है कि ऐसा करने से व्यक्ति को कभी धन-संपत्ति या समृद्धि की कमी नहीं होती। Mangal Gochar:7 जून को मंगल का सिंह राशि में गोचर, जानें मेष और वृश्चिक वालों पर इसका प्रभाव
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 23, 2025, 10:07 IST
Apara Ekadashi Aarti Lyrics: अपरा एकादशी आज, धन, सुख और समृद्धि के लिए जरूर पढ़ें यह आरती #Religion #National #AparaEkadashi #AparaEkadashiDate #AparaEkadashiPujaTime #AparaEkadashiVratParanMuhurat #AparaEkadashi2025 #AparaEkadashi2025Date #AparaEkadashi2025KabHai #VishnuAarti #SubahSamachar