Jhansi News: 5 विशेष ट्रेनों के अलावा झांसी-बांदा व झांसी-मानिकपुर मेमो ट्रेन का समय बदला
संवाद न्यूज एजेंसीझांसी। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) के अभ्यर्थियों की भीड़ को देखते हुए प्लेटफार्म एवं स्टेशन परिसर पर सुरक्षा व्यवस्था को पहले से सख्त किया गया है। आरपीएफ ने सीनियर डीएससी कार्यालय से अतिरिक्त फोर्स मांगा है तो जीआरपी स्टॉफ ने सरकुलेटिंग एरिया की व्यवस्था दुरुस्त कर दी है। इधर, रेलवे प्रशासन ने अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए पहले से संचालित पांच विशेष ट्रेनों के अलावा 6 एवं 7 सितंबर को झांसी-बांदा मेमो ट्रेन और झांसी-मानिकपुर मेमो ट्रेन के समय में परिवर्तन कर दिया है।आरपीएफ स्टेशन पोस्ट प्रभारी विजेंद्र कुमार ने बताया कि अभ्यर्थियों को सकुशल परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए गाइड किया जाएगा ताकि प्लेटफार्म पर भीड़ न लग सके। रेलवे सरकुलेटिंग एरिया से अभ्यर्थियों को वाहन उपलब्ध कराने के लिए फोर्स मदद करेगी। उधर, पांच व छह सितंबर को शाम 6:20 बजे झांसी से प्रयागराज वॉया कानपुर होते हुए, सात को शाम 6:50 बजे झांसी से गोविंदपुरी, 6 एवं 7 सितंबर को दोपहर 1:30 बजे झांसी से गोविंदपुरी के लिए ट्रेन रवाना होगी। इसके अलावा, छह एवं सात सितंबर को शाम 3:25 बजे और रात 9:30 बजे झांसी से प्रयागराज के लिए विशेष ट्रेनें चलेंगी। पीआरओ मनोज सिंह ने बताया कि अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए 6 एवं 7 सितंबर को दोपहर 12:30 बजे झांसी से बांदा जाने वाली मेमो ट्रेन को एक घंटे की देरी से 1:30 बजे रवाना किया जाएगा। वहीं, झांसी-मानिकपुर मेमो ट्रेन 5:25 के बजाय एक घंटे की देरी से 6:30 बजे रवाना होगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 05, 2025, 20:32 IST
Jhansi News: 5 विशेष ट्रेनों के अलावा झांसी-बांदा व झांसी-मानिकपुर मेमो ट्रेन का समय बदला #ApartFrom5SpecialTrains #TheTimingOfJhansi-BandaAndJhansi-ManikpurMemoTrainsHasBeenChanged #SubahSamachar