APJ Abdul Kalam s Birth Anniversary: डाॅ. कलाम की जंयती आज, भारत के मिसाइल मैन के विचारों से लें प्रेरणा
APJ Abdul Kalam Birth Anniversary 2025:डाॅ. ए. पी. जे. अब्दुल कलामविज्ञान, शिक्षा, विनम्रता और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है। हर साल 15 अक्टूबर को डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती मनाई जाती है। वहकेवल एक महान वैज्ञानिक या पूर्व राष्ट्रपति ही नहीं सभी के लिए आदर्श भी हैं। भारतसरकार ने 15 अक्तूबर को डाॅ. कलाम के जन्मदिन को विश्व विद्यार्थी दिवस के रूप में घोषित किया है। डाॅ. कलाम का मानना था कि,“सपना वो नहीं जो आप सोते वक्त देखते हैं, सपना वो है जो आपको सोने नहीं देता।”ऐसे ही उनके कई विचार हैं, जो युवा या विद्यार्थी वर्ग अगर अपने जीवन में शामिल कर लें तो सफलता उनके कदम चूमेगी। आज डाॅ. कलाम की जयंती के मौके पर उनके अनमोल विचारों से प्रेरणा लेते हुए अपने जीवन में आत्मसात करें, ताकि तरक्की का मार्ग आपके लिए आसान हो जाए। World Students Day 2025: आज मनाया जा रहा है विश्व छात्र दिवस, जानिए डाॅ. कलाम का इस दिन से नाता
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 15, 2025, 11:21 IST
APJ Abdul Kalam s Birth Anniversary: डाॅ. कलाम की जंयती आज, भारत के मिसाइल मैन के विचारों से लें प्रेरणा #Relationship #National #ApjAbdulKalamBirthAnniversary2025 #WorldStudentsDay2025 #SubahSamachar