Ayodhya News: ध्वजारोहण समारोह के बाद ही होगा एपीएल का आगाज
अयोध्या। डॉ. भीमराव अंबेडकर क्रिकेट स्टेडियम में होने वाली अयोध्या प्रीमियर लीग (एपीएल) का आगाज अब ध्वजारोहण समारोह के बाद ही होगा। पहले यह प्रतियोगिता 9 नवंबर से 26 नवंबर तक आयोजित की जानी थी, लेकिन क्रिकेट मैदान अभी तक खेल विभाग को हैंडओवर नहीं हुआ है, इस कारण प्रतियोगिता की शुरुआत फिलहाल टल गई है। सूत्रों कहना है कि ध्वजारोहण समारोह के बाद ही एपीएल की नई तारीख तय होगी।एपीएल के आयोजन को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। आयोजन समिति की तीन टीमें सरयू, मनोरमा और गंगा अयोध्या पहुंच चुकी हैं। साथ ही प्रतियोगिता के प्रसारण के लिए ब्रॉडकास्टिंग टीम भी अयोध्या में डेरा डाल चुकी है। हालांकि, बाकी टीमों को फिलहाल रोक दिया गया है। आयोजन समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि प्रतियोगिता से जुड़ी औपचारिकताओं को जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश की जा रही है ताकि खेल की शुरुआत की जा सके। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव उमेर अहमद ने बताया कि एपीएल के आयोजन को लेकर सारी तैयारियां पूरी हैं। अब हम केवल मैदान के हैंडओवर सहित अन्य प्रक्रिया का इंतजार कर रहे हैं। जैसे ही यह पूरा होगा, नई तिथि घोषित कर दी जाएगी।क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सेना ने बताया कि क्रिकेट मैदान अभी खेल विभाग को हैंडओवर नहीं हुआ है, इसलिए प्रतियोगिता शुरू नहीं की जा सकती। हैंडओवर की प्रक्रिया में करीब सात से आठ दिन का समय लगेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 20:57 IST
Ayodhya News: ध्वजारोहण समारोह के बाद ही होगा एपीएल का आगाज #APLWillCommenceOnlyAfterTheFlagHoistingCeremony #SubahSamachar
