Ghazipur News: अपना सिटी रेलवे स्टेशन भी जल्द ही होगा लिफ्ट वाला
सिटी रेलवे स्टेशन को यात्री सुविधाओं से लैस करने का क्रम जारी है। परिसर से एक प्लेटफार्म से दूूसरे प्लेटफार्म तक आवागमन करने में काफी सहूलियत होगी। रेलवे की ओर से 70 लाख रुपये खर्च करके लिफ्ट लगाने का कार्य हो रहा है, जो फरवरी तक पूर्ण होगा। सबसे अधिक सुविधा बुजुर्गों, बीमार मरीजों एवं विकलांगों को आवागमन करने में मिलेगी। सिटी रेलवे स्टेशन को उच्चीकृत करने के साथ यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधा प्रदान की जा सके और उसका सुंदरीकरण कराया जाए। इसको लेकर रेलवे की ओर से लगातार कार्य किया जा रहा है। यहीं छपरा-वाराणसी रेलखंड का दोहरीकरण भी कराया गया, जिससे ट्रेनों के आवागमन में हो रही लेट-लतीफी को भी समाप्त किया जा सके। वहीं प्लेटफार्म नंबर दो पर लगे लिफ्ट के सफल संचालन के बाद प्लेटफार्म से बाहर आने में वृद्ध और बुजुर्गों को हो रही परेशानी को देखते हुए प्लेटफार्म नंबर एक के बाहर लिफ्ट लगाने का कार्य शुरू किया गया। रेलवे की ओर से लोहे के एंगल और ढांचा तैयार करने का क्रम लगभग पूरा कर लिया गया है। अन्य शेष कार्य भी पूर्ण करने में रेल कर्मी जुटे हुए हैं, जिससे निर्धारित समय के अंदर इसका संचालन पूर्ण कराया जा सके। सत्तर लाख की लागत से लिफ्ट लगाया जा रहा है। विकलांग, बुजुर्ग एवं बीमार मरीज यात्रियों को आवागमन में सुविधा होगी। कार्य तेजी से चल रहा है। फरवरी तक पूर्ण होने की उम्मीद है।- अशोक कुमार, पीआरओ वाराणसी मंडल रेलवे आठ लोगों को एक साथ लाने-ले जाने की क्षमतागाजीपुर। प्लेटफार्म नंबर एक बाहर बन रहे लिफ्ट से एक बार में आठ लोग आसानी से आ-जा सकेंगे। खासकर विकलांग और बुजुर्ग यात्रियों के परिजनों को आसानी से व्हील चेयर में बैठाकर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर ले जाने में आसानी होगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2023, 23:48 IST
Ghazipur News: अपना सिटी रेलवे स्टेशन भी जल्द ही होगा लिफ्ट वाला #GhazipurNews #Ghazipur #CityRailwayStation #LiftService #SubahSamachar