बच्चों से की अच्छी किताबें पढ़ने की अपील
मेरठ। बीडीएस इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय पुस्तक मेला आयोजित किया गया। उद्घाटन प्रधानाचार्य डॉ. गोपाल दीक्षित ने किया। प्रधानाचार्य ने किताबों के महत्व पर जोर देते हुए सभी बच्चों से अच्छी किताबें पढ़ने की अपील की। बुक फेयर में सभी आयु वर्ग के लिए शैक्षिक मनोरंजन प्रेरणादायक और विभिन्न एनसाइक्लोपीडिया का प्रदर्शन किया गया। मेले में बच्चों और अभिभावकों ने पुस्तकों के प्रति अपनी रुचि दिखाई। अभिभावकों ने शिक्षकों से बच्चों की प्रतिभा की जानकारी प्राप्त की और उनके विकास के बारे में चर्चा की। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 31, 2025, 21:39 IST
Read More:
Appeal to children to read good books
बच्चों से की अच्छी किताबें पढ़ने की अपील #AppealToChildrenToReadGoodBooks #SubahSamachar