Fatehpur News: योजनाओं का लाभ लेने के लिए बैंक से जुड़ने की अपील
थरियांव (फतेहपुर)। नाबार्ड और बड़ौदा यूपी बैंक की ओर से सीतापुर गांव में साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें समूह की महिलाओं को बैंक की योजनाओं को बताया गया। नेट बैंकिंग के प्रति जागरूक भी किया गया। मिशन मैनेजर निधि गुप्ता ने कहा कि बैंक की ओर से सामाजिक सुरक्षा, बीमा योजना, केसीसी समेत कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। लघु उद्योग, कृषि और पशुपालन के लिए बैंक से कम ब्याज पर लोन दिया जाता है। शाखा प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि नेट बैंकिंग से लेनदेन बहुत ही आसान तरीका है, लेकिन इससे नुकसान भी हैं। मोबाइल पर किसी को भी ओटीपी न दें। बैंक की ओर से आधार वेरीफिकेशन करने के लिए कभी भी ओटीपी नहीं मांगी जाती है। प्रधान पति अनूप सिंह, ब्लॉक मिशन मैनेजर कमलेश कुमार मौर्य, सुनील कुमार, रवि कुमार, कुलदीप कुमार, आशीष कुमार मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2023, 23:42 IST
Fatehpur News: योजनाओं का लाभ लेने के लिए बैंक से जुड़ने की अपील #Other #Fatehpur #Up #SubahSamachar