Apple ने अपडेट की Obsolete लिस्ट: कई iPhone और iPad मॉडल बंद, यूजर्स की बढ़ी चिंता
Apple ने एक बार फिर उन डिवाइसेज की लिस्ट अपडेट की है जिन्हें कंपनी अब सपोर्ट नहीं देगी। इस ऑब्सोलेट डिवाइसेज की सूची में iPhone से लेकर iPad और Apple Watch तक कई पुराने मॉडल शामिल किए गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा चर्चा फर्स्ट जनरेशन iPhone SE की है, जिसे यूजर्स प्यार से छुटकू iPhone भी कहते हैं। कौन-कौन से Apple डिवाइस हुए बेकार नई अपडेटेड लिस्ट में iPhone SE (फर्स्ट जनरेशन), iPad Pro (12.9 इंच – 2017 मॉडल), Apple Watch Series 4 Hermes और Beats Pill 2.0 को शामिल किया गया है। यह भी पढ़ें:भारत में जल्द लॉन्च होगा यूट्यूब का ये जबरदस्त फीचर, कंपनी ने दिया बड़ा अपडेट फर्स्ट जनरेशन iPhone SE साल 2016 में लॉन्च हुआ था। उस वक्त इसका 16GB वेरिएंट 39,000 रुपये और 64GB वेरिएंट 49,000 रुपये में लॉन्च हुआ था। 2018 में इसे बाजार से हटाया गया और 2020 में इसकी जगह सकेंड जबरेशन iPhone SE ने ले ली। इसी तरह 2017 में लॉन्च हुए iPad Pro 12.9 इंच को भी एक साल के भीतर बंद कर दिया गया, जबकि इसका 10.5 इंच वेरिएंट 2019 तक बनता रहा। Apple Watch Series 4 Hermes भी 2018 में लॉन्च हुई थी और Watch Series 5 आने के बाद 2019 में इसकी बिक्री रोक दी गई थी। लिस्ट में शामिल Beats Pill 2.0 की लॉन्चिंग 2013 में हुई थी। क्या होती है Apple की Obsolete List Apple हर डिवाइस को दो कैटेगरी में रखता है जिनमें विंडेज और ऑब्सोलेट शामिल हैं। विंटेज डिवाइस वह होते हैं जिनकी बिक्री बंद हुए 5 से 7 साल के बीच का समय हो गया हो। ऐसे प्रोडक्ट सर्विस और रिपेयर के लिए एलिजिबल रहते हैं, लेकिन यह पार्ट्स की उपलब्धता पर निर्भर करता है। यह भी पढ़ें:गूगल पर भूलकर भी इन चीजों को न सर्च करें, वरना पहुंच जाएंगे सलाखों के पीछे जबकि ऑब्सोलेट डिवाइस वह होते है जिनकी बिक्री बंद हुए 7 साल से अधिक हो चुके हों। ऐसे डिवाइस को कंपनी किसी भी तरह का रिपेयर सपोर्ट नहीं देती। ऑब्सोलेट लिस्ट में शामिल होने का मतलब है कि यूजर्स को अब इन मॉडलों की सर्विसिंग के लिए Apple की ओर से कोई मदद नहीं मिलेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 06:13 IST
Apple ने अपडेट की Obsolete लिस्ट: कई iPhone और iPad मॉडल बंद, यूजर्स की बढ़ी चिंता #TechDiary #National #Apple #Iphone #AppleObsoleteList #SubahSamachar
