Kullu News: पहले आओ, पहले पाओ पर मिलेगे सब के पौधें

कुल्लू/खराहल। बागवानी अनुसंधान केंद्र सेउबाग में बागवानों को सेब के पौधे किफायती दरों पर विक्रय किए जा रहे हैं। बागवानों को पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर पौधों को मुहैया करवाया जा रहा है। अनुसंधान केंद्र में काफी सालों बाद फिर से पौधों को तैयार किया जा रहा है। केंद्र स्थान होने पर यहां पर उझी घाटी ,खराहल, काईस, लगवैली और जिले के आसपास के क्षेत्र के बागवानों को पौधों को खरीदने की सुविधा मिल रही है। बागवान अमित, अनिश, अखिल, नवीन, रितेश, चमन लाल और ज्ञान ठाकुर ने कहाकि अनुसंधान केंद्र से सेब के पौधे बहुत अच्छे हैं। सदर फल एवं सब्जी उत्पादक संगठन कुल्लू के प्रधान ने कहा कि घर द्वार पर ही पौधे बागवानों को मिल रहे हैं, जो अनुसंधान का कार्य सराहनीय है। कहा कि सेब के अलावा प्लम, नाशपाती, कीबी चेरी और अन्य किस्मों को भी तैयार करना चाहिए। इससे बगावानों को एक ही जगह पर ही भरोसे मंद पौधे प्राप्त होंगे। बागवानी अनुसंधान केंद्र सेउबाग के प्रभारी डॉ. जोगिंदर सिंह ने कहा कि अनुसंधान में सेब की नई किस्में तैयार की हैं, जिसमें रेड विलोक्स, गाला के विभिन्न वैरायटी, किंग रॉट, ऑरगेन स्पर-दो,स्कारलेट-दो ग्रीन चेलेजर आदि हैं। कहाकि पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर विक्रय हो रहे हैं और प्रति पौधे की कीमत 125 रुपये है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 22:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: पहले आओ, पहले पाओ पर मिलेगे सब के पौधें #KulluNewsKharahalNewsAppleTrees #SubahSamachar