Apple Watch ने बचाई 16 साल के लड़के की जान, वरदान साबित हुआ यह फीचर

Apple Watch ने एक बार फिर से दुनिया को अपना दीवाना बना लिया है। इस बार एपल वॉच की वजह से एक 16 साल के लड़के की जान बची है। इससे पहले भी एपल ने कई यूजर्स की जान बचाई है। इस बार एपल वॉच के ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग फीचर ने यह कारनामा किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एपल वॉच में ईसीजी, हार्ट रेट मॉनिटर के अलावा ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकर भी है। 66 आ गया था ब्लड ऑक्सीजन का लेवल एपल वॉच ने 16 साल के एक लड़के के शरीर में लो ब्लड ऑक्सीन की जानकारी देकर उसकी जान बचाई है। लो ब्लड ऑक्सीजन होने के कारण उसके उंगलियां नीली पड़ गई थीं।CBS 8 की एक रिपोर्ट के मुताबिक सैन डिएगो के सीबीएस 8 न्यूज चैनल की एक एंकर मार्सेला ली ने इस बारे में जानकारी दी है। कोलोराडो में रहने वाली एंकर उनके 16 वर्षीय बेटे ने उन्हें बताया कि उसकी तबीयत ठीक नहीं लग रही है। बेटे के होंठ और उंगलियां थोड़ी नीली हो गई थीं जिसे देखे के बाद मार्सेला ने अपनी एपल वॉच से ब्लड ऑक्सीजन चेक किया जो कि 66 फीसदी था। एक स्वस्थ इंसान के शरीर में ब्लड ऑक्सीजन का लेवल 90 फीसदी से कम नहीं होता है। कोमा में जा सकता था लड़का एपल वॉच की ब्लड ऑक्सीजन रिपोर्ट के बाद मार्सेला बच्चे को लेकर अस्पताल गईं जहां फिर से ब्लड ऑक्सीजन लेवल चेक किया गया जो कि एपल की रिपोर्ट के काफी करीब था। डॉक्टर ने बताया कि मार्सेला को अगर अस्पताल आने में देर होती तो उनका बच्चा कोमा में जा सकता था। अस्पताल की रिपोर्ट में ब्लड ऑक्सीजन लेवल 67 बताया गया, हलाांकि अब मार्सेला का बेटा खतरे से बाहर है। बेटे का हाई एल्टीट्यूड पल्मोनरी एडिमा (HAPE) का इलाज चल रहा जो स्कीयर के लिए आम नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार कोलोराडो में लगभग 10,000 स्कीयर में से एक HAPE से प्रभावित होता है। मार्सेला का बेटा स्कीयर है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2023, 10:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Apple Watch ने बचाई 16 साल के लड़के की जान, वरदान साबित हुआ यह फीचर #Gadgets #National #AppleWatch #SubahSamachar