ज्ञानवापी: लॉर्ड विश्वेश्वर के वाद मित्र को हटाने के लिए आवेदन, की गई ये मांग; अगली सुनवाई 7 अप्रैल को
सिविल जज सीनियर डिवीजन (फास्ट ट्रैक कोर्ट) युगल शंभू की अदालत में लॉर्ड विश्वेश्वर के वर्ष 1991 के वाद में एक हिंदू पक्षकार अनुष्का तिवारी की तरफ से आवेदन दिया गया है। आवेदन में लॉर्ड विश्वेश्वर के वाद मित्र विजय शंकर रस्तोगी को हटाए जाने की मांग की गई है। यह आवेदन सिविल प्रक्रिया संहिता 1908 के आदेश 32 नियम 9 के तहत दायर किया गया है। इसमें लॉर्ड विश्वेश्वर के मुकदमे में लघु देवता वादी, स्वयंभू भगवान विश्वेश्वर की प्राचीन मूर्ति के वाद मित्र विजय शंकर रस्तोगी को हटाने की मांग की गई है। लॉर्ड विश्वेश्वर के वर्ष 1991 के वादी रहे पंडित सोमनाथ व्यास का निधन 7 मार्च 2000 को हुआ था। उनके निधन के बाद अक्तूबर 2019 में विजय शंकर रस्तोगी को मुकदमे में देवता के हित का प्रतिनिधित्व जारी रखने के लिए लॉर्ड विश्वेश्वर का वाद मित्र नियुक्त किया गया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 03, 2025, 23:25 IST
ज्ञानवापी: लॉर्ड विश्वेश्वर के वाद मित्र को हटाने के लिए आवेदन, की गई ये मांग; अगली सुनवाई 7 अप्रैल को #CityStates #Varanasi #GyanvapiCase #LordVishweshwar #VaranasiCourt #SubahSamachar