Lucknow News: ग्रीष्मकालीन कार्यशाला के लिए आवेदन 24 तक
लखनऊ। उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी की ओर से परिसर में 30 दिवसीय प्रस्तुतिपरक कार्यशाला के लिए 24 मई तक ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीके से आवेदन किए जा सकते हैं। 26 मई को प्रशिक्षणार्थियों का साक्षात्कार के बाद 27 से कार्यशाला शुरू होगी।अकादमी के निदेशक शोभित नाहर ने बताया कि हर विधा के लिए एक हजार रुपये शुल्क तय किया गया है। आवेदन पत्र कार्यालय से सुबह 11 से शाम चार बजे के बीच लिए जा सकते हैं। अकादमी की वेबसाइट upsna.ac.in और अकादमी के फेसबुक पेज से भी आवेदन ले सकते हैं।साक्षात्कार 26 की सुबह 10:30 बजे से होंगे। गायन, वादन व नृत्य कार्यशाला के लिए न्यूनतम आयु छह वर्ष है। इसके तहत शास्त्रीय गायन (ख्याल-तराना), उपशास्त्रीय गायन (ठुमरी, दादरा, टप्पा व भजन), तबला वादन, कथक नृत्य और अवधी लोकगीत का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यशाला का समय सुबह सात से 11 तक और शाम चार से छह बजे तक रहेगा।नाट्य कार्यशाला के लिए न्यूनतम आयु 16 वर्ष है। नाटक, नाट्य लेखन, कठपुतली निर्माण, उद्घोषक और फोटोग्राफी का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस कार्यशाला का समय सुबह 11 बजे है। कार्यशाला के समापन पर प्रशिक्षणार्थियों की ओर से प्रस्तुति भी दी जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 22, 2025, 02:46 IST
Lucknow News: ग्रीष्मकालीन कार्यशाला के लिए आवेदन 24 तक #LucknowNews #SubahSamachar