Pauri News: सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता (राजस्व) के रिक्त पर आवेदन किए आमंत्रित
जिला प्रशासन ने सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता (राजस्व) कोटद्वार के खाली पद पर नया पैनल गठित करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक अधिवक्ताओं को 15 दिनों में आवेदन डीएम कार्यालय पौड़ी में जमा करने होंगे।इससे पहले इस पद पर अधिवक्ता अमित सजवाण सेवारत थे। अंकिता के पिता ने सजवाण के शासकीय अधिवक्ता होने के बावजूद अंकिता हत्याकांड के आरोपियों की पैरवी नियम व न्याय विरुद्ध किए जाने का आरोप लगाया था। इसके बाद शासन के आदेश पर उन्हें पद से हटा दिया गया था। सोमवार को डीएम डा. आशीष चौहान ने सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता (राजस्व) कोटद्वार के रिक्त पद पर आवेदन आमंत्रित किए। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार रिक्त सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता राजस्व के पद पर नए पैनल गठन को आवेदन आमंत्रित किए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2023, 23:46 IST
Pauri News: सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता (राजस्व) के रिक्त पर आवेदन किए आमंत्रित # #TAdvocate #SubahSamachar