Kullu News: बीपीएल के लिए 30 तक करें आवेदन, ग्रामसभा में होगा अनुमोदन
पंचायत सचिवों को लोगों तक जानकारी पहुंचाने के दिए निर्देशविकास खंड नग्गर में बीपीएल सूची की समीक्षा के लिए बैठक का आयोजनसंवाद न्यूज एजेंसीपतलीकूहल (कुल्लू)। जिले के विकास खंड नग्गर में बीपीएल सूची की समीक्षा के लिए बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बीपीएल सूची की समीक्षा को लेकर विस्तृत चर्चा की गई और समस्त पंचायत सचिवों को निर्देश दिए गए कि वे अधिक से अधिक लोगों तक इसकी जानकारी पहुंचाएं, ताकि पात्र लोग योजना का वास्तविक लाभ प्राप्त कर सकें। योजना से कोई भी जरूरतमंद वंचित न रहे।खंड विकास अधिकारी मुकेश कुमार ने कहा कि उपमंडलाधिकारी मनाली की ओर से गठित तीन सदस्यीय समिति में पंचायत सचिव, पटवारी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को शामिल किया गया है। यह समिति प्राप्त आवेदनों की जांच करेगी। इच्छुक परिवार 30 अप्रैल तक आवश्यक दस्तावेजों एवं घोषणा-पत्र सहित संबंधित ग्राम पंचायत में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। समिति की ओर से जांच के बाद तैयार की गई सूची को 15 जून तक ग्राम पंचायत कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पां किया जाएगा, ताकि ग्रामीण जन सार्वजनिक रूप से इसे देख सकें और कोई आपत्ति हो तो उसे दर्ज करवा सकें। कहा कि प्रारंभिक सूची पर प्राप्त सुझावों और आपत्तियों की समीक्षा के उपरांत अंतिम अनुमोदन आगामी जुलाई माह में होने वाली ग्राम सभा में पारदर्शी ढंग से किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 17, 2025, 17:47 IST
Kullu News: बीपीएल के लिए 30 तक करें आवेदन, ग्रामसभा में होगा अनुमोदन #ApplyForBPLTill30th #ApprovalWillBeDoneInGramSabha #SubahSamachar