Baghpat News: बोर्ड परीक्षा में निगरानी के लिए प्रभारी और प्रशिक्षक नियुक्त
बागपत। बाेर्ड परीक्षा में निगरानी के लिए एक प्रभारी और दस प्रशिक्षक नियुक्त किए गए हैं। प्रभारी व प्रशिक्षक कंट्रोल रूम से परीक्षा केंद्रों की संबद्धता के बारे में केंद्र व्यवस्थापकों को प्रशिक्षण देंगे और उनकी समस्याओं का समाधान कराएंगे। बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारी तेज हो गई है। 29 जनवरी से प्रयोगात्मक परीक्षा शुरू हो रही है। जिले में 105 विद्यालयों में बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं कराई जाएंगी। इनकी कंट्रोल रूम से निगरानी की जाएगी। परीक्षा के दौरान केंद्र की संबद्धता के लिए एक प्रभारी और दस प्रशिक्षक नियुक्त किए गए हैं। प्रभारी और प्रशिक्षक परीक्षा केंद्रों को कंट्रोल रूम में जोड़ने में आ रही परेशानियों को दूर कराकर संबद्धता का प्रशिक्षण देंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक रवींंद्र सिंह ने केंद्र व्यवस्थापकों को परीक्षा से पूर्व सभी तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने परीक्षा के दौरान संबद्धता, सीसीटीवी, डीवीआर और वाइस रिकाॅर्डर के अतिरिक्त तेजगति इंटरनेट की सुविधा पूरी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने परीक्षा के दौरान लापवाही बरतने पर संबंधित के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी है। उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम से निगरानी के लिए केंद्रों से संबद्धता के लिए छवि श्रीवास्तव को प्रभारी और श्वेता पांडे, अनुज सिंह, ज्योति राणा, रचना, किरण, संगीता, चंद्रप्रभा, मयूरी गुप्ता, सरिता व रेनू चंद्रिका को नियुक्त किया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2023, 00:27 IST
Baghpat News: बोर्ड परीक्षा में निगरानी के लिए प्रभारी और प्रशिक्षक नियुक्त #AppointedIn-chargeAndInstructorForMonitoringInBoardExamination #SubahSamachar