Meerut News: 1641 माध्यमिक शिक्षकों के ऑफलाइन स्थानांतरण को मिली मंजूरी

माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट के महानगर उपाध्यक्ष राजेश त्यागी ने किया दावासंवाद न्यूज एजेंसीमेरठ। चंदौसी में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी के आवास के बाहर धरने के बाद एडेड माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों के ऑफलाइन स्थानांतरण का आदेश जारी हो गया है। माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट के महानगर उपाध्यक्ष राजेश त्यागी खंदरावली ने दावा किया कि अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा पार्थ सारथी सेन शर्मा ने शिक्षा निदेशक माध्यमिक को ऑफलाइन स्थानांतरण करने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि एडेड स्कूलों के प्रधान व शिक्षकों के ऑफलाइन स्थानांतरण के लिए इंटरमीडिएट शिक्षा अधिनियम 1921 की धारा 16 में व्यवस्था की गई है। केवल 1641 शिक्षकों का ही ऑफलाइन स्थानांतरण किए जाएंगे। इसके बाद इस सत्र में कोई आवेदन स्वीकार नहीं होगा। किसी भी शिक्षक को उसके पूर्व के तैनाती विद्यालय में नहीं भेजा जाएगा। यह आदेश जारी होते ही माध्यमिक शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। उन्होंने इसे शिक्षकों के आंदोलन की जीत बताया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 14, 2025, 18:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: 1641 माध्यमिक शिक्षकों के ऑफलाइन स्थानांतरण को मिली मंजूरी #ApprovalGivenForOfflineTransferOf1641SecondaryTeachers #SubahSamachar