Meerut News: विज्ञान प्रदर्शनी में एपीएस बना विजेता

मेरठ। आर्मी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई क्षेत्रीय विज्ञान प्रदर्शनी में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का परचम लहराया। विकसित और आत्मनिर्भर भारत के लिए एसटीईएम थीम पर आयोजित इस प्रदर्शनी में देशभर के स्कूलों ने शिरकत की थी।जूनियर और सीनियर दोनों वर्गों में कड़ी टक्कर के बीच एपीएस मेरठ ने सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया। विजेता परियोजना रेवायु को कक्षा ग्यारहवीं की रिया पंवार और आरती जाधव ने तैयार किया। इस नवाचारी मॉडल में पर्यावरण संरक्षण की मौजूदा चुनौतियों का आधुनिक तकनीक से अनोखा समाधान प्रस्तुत किया गया, जिसने जजों को खासा प्रभावित किया। छात्राओं को यह सफलता दिलाने में शिक्षिका मिस कविता शर्मा और मिस्टर अनुज शर्मा के मार्गदर्शन का अहम योगदान रहा। प्रधानाचार्या डॉ. रीता गुप्ता ने शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि यह जीत पूरे विद्यालय परिवार की मेहनत का नतीजा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 26, 2025, 17:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: विज्ञान प्रदर्शनी में एपीएस बना विजेता #APSEmergedWinnerInTheScienceExhibition #SubahSamachar