AQI: पंजाब-दिल्ली से मध्य प्रदेश तक खराब हुई हवा; इथियोपियाई ज्वालामुखी की राख से कितने बिगड़ेंगे हालात? जानें
उत्तर भारत में वायु प्रदूषण का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। आलम यह है कि अधिकतर राज्यों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) का औसत 400 के करीब पहुंच चुका है। यह हाल सिर्फ दिल्ली-एनसीआर या इसके आसपास के क्षेत्र के नहीं हैं, बल्कि पंजाब से लेकर मध्य प्रदेश तक लगभग इन सभी राज्यों में स्थिति खराब है। वायु प्रदूषण का असर बीते दिनों में मध्य प्रदेश में भी दिखा है, जहां एक्यूआई 350 का आंकड़ा छू गई। ऐसे में यह जानना अहम है कि अलग-अलग राज्यों में औसत एक्यूआई क्या रहा है लगातार खराब होती हवा का असर अब तक किन किन राज्यों और जिलों में दिखा है हाल ही में इथियोपिया में हुए ज्वालामुखी विस्फोट से निकली राख के भारत पहुंचने से हवा की गुणवत्ता पर क्या असर पड़ेगा। आइये जानते हैं
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 25, 2025, 10:29 IST
AQI: पंजाब-दिल्ली से मध्य प्रदेश तक खराब हुई हवा; इथियोपियाई ज्वालामुखी की राख से कितने बिगड़ेंगे हालात? जानें #IndiaNews #National #Aqi #AirQualityIndex #Punjab #Delhi #MadhyaPradesh #Naqm #AirPollution #EthiopianVolcanoAshes #NewsAndUpdates #NewsInHindi #SubahSamachar
