Bulandshahar News: 400 के करीब पहुंचा एक्यूआई, आज से ग्रेप-3 लागू
बुलंदशहर। खुर्जा और बुलंदशहर की हवा एक बार फिर से बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई है। ऐसे में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने ग्रेप-3 (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) लागू कर दिया है। इसके तहत आवश्यक परियोजनाओं को छोड़कर अन्य सभी निर्माण एवं ध्वस्तीकरण कार्य बंद रहेंगे। सड़कों की यांत्रिक सफाई और धूल नियंत्रण को तेज किया जाएगा। निर्देश जारी होने के बाद भी मंगलवार को बुलंदशहर-स्याना रोड पर सड़क चौड़ीकरण में जुटी कार्यदायी संस्था सड़क किनारे मिट्टी की खोदती नजर आई तो गांव चरौरा के पास फसल अवशेष जलते मिले। वहीं क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी गुलावठी क्षेत्र में सनौटा मार्ग पर पहुंचे और चार कोल्हुओं का निरीक्षण किया। जहां जल एवं वायु अनुमति नहीं मिलने पर संचालकों को नोटिस दिया। साथ ही खाद्य सुरक्षा विभाग ने नमूने भी भरे। सिकंदराबाद में तीन औद्योगिक इकाइयों का निरीक्षण किया गया। यहां वायु प्रदूषण नियंत्रण के इंतजाम दुरुस्त न मिलने पर एक औद्याेगिक इकाई को बंदी आदेश जारी कराने के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड मुख्यालय लखनऊ को रिपोर्ट भेजी है। जबकि दो औद्योगिक इकाइयों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। इसके अलावा खुर्जा की दो पाटरी में भी नियमों का उल्लंघन मिलने पर चेतावनी दी गई। खुर्जा क्षेत्र में 500 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्रफल में दो निर्माण कार्यों की निर्माण साम्रगी खुले में रखी मिली। निर्माण कार्य को हरे कपड़े से न ढकने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। आज से इन कार्यों पर लगेगा प्रतिबंध जिले में बुधवार से गैर-जरूरी निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध रहेगा। मिट्टी खोदना, कंक्रीट संयंत्रों का खुले में संचालन एवं ध्वस्तीकरण आदि बंद रहेंगे। बीएस-तीन पेट्रोल एवं बीएस-चार डीजल वाहनों के संचालन पर रोक रहेगी। कच्ची सड़कों पर रेत और सीमेंट जैसी निर्माण सामग्री के परिवहन पर प्रतिबंध रहेगा। स्टोन क्रशर, खनन और स्वच्छ ईंधन से नहीं चलने वाले हॉट-मिक्स संयंत्र बंद रहेंगे। आपातकालीन और आवश्यक सेवाओं को छोड़कर, डीजल जनरेटर सेट के संचालन पर रोक रहेगी। बुलंदशहर में ग्रेप का तीसरा चरण लागू कर दिया गया है। ग्रेप-तीन में जो भी प्रतिबंध है उनका पालन कराने के लिए सभी विभागीय अफसरों को निर्देश दिए गए है। वायु गुणवत्ता में सुधार को लेकर भी कार्य करवाए जा रहे है। - अभिषेक सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 20:44 IST
Bulandshahar News: 400 के करीब पहुंचा एक्यूआई, आज से ग्रेप-3 लागू #BulandshahrNews #SubahSamachar
