AR Rahman: आवाज की जादूगरी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने को तैयार एआर रहमान, जानें कब और कहां होगा कार्यक्रम?

आगामी महीने में संगीतकार एआर रहमान अपने 'द वंडरमेंट टूर' की शरुआत कर रहे हैं। इस दौरान वह अपने संगीत की अनूठी कला से सबको दीवाना करने को तैयार हैं। संगीत में रूचि रखने वालों के लिए ये शानदार अनुभव होने वाला है। आइए जानते हैं इस कार्यक्रम की पूरी जानकारी। पूरी दूनिया में बिखेरेंगे संगीत का जादू पिछले हफ्ते संगीतकार एआर रहमान ने अपने आगामी संगीत कार्यक्रम 'द वंडरमेंट टूर' की घोषणा की थी। रहमान ने कहा था कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह बताना है कि हर नोट और लय की एक कहानी होती है। अब वह परंपरा कोनए ढंग से आपसे मिलवाने का प्रयास करेंगे। इसकार्यक्रम का प्रीमियर पूरी दुनिया में किया जाएगा, जो अद्भुत होगा। यह खबर भी पढें:Apoorva Mukhija:अपूर्वा मुखीजा को मिली जान से मारने की धमकी, कंगना-सलमान जैसे सितारे भी लिस्ट में शामिल कब और कहां होगा कार्यक्रम एआर रहमान के 'द वंडरमेंट टूर' कार्यक्रम का आयोजनमुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में 3 मई को किया जाएगा। इस कार्यक्रम कावैश्विक प्रीमियर किया जाएगा। यह कार्यक्रम भारत सरकार के सूचना मंत्रालय की तरफ से किया जा रहा है। रहमान भारतीय संगीतों और वैश्विक ध्वनियों को मिश्रित करने के लिए जाने जाते हैं। वह आगामी 3 मई की दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने के लिए तैयार हैं। शो के लिए टिकट की बात करें, तो जल्द ही उपलब्ध होने की उम्मीद है, क्योंकि प्रशंसक उत्सुकता से इस बात का इंतजार कर रहे हैं। यह खबर भी पढें:Jaat X Review:फैंस को पसंद आई सनी देओल की 'जाट', सोशल मीडिया पर जमकर कर रहे तारीफ एक नजर एआर रहमान की ओर एआर रहमान एक दिग्गज संगीतकार है, जिन्होंने अपने संगीतों से दर्शकों कोअपना मुरीद बनाया है। इससे पहले रहमान ब्रिटिश पॉप गायक एड शीरन के 'मैथमेटिक्स टूर' कॉन्सर्ट में शामिल हुए थे। इसमें उन्होंने गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 10, 2025, 08:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




AR Rahman: आवाज की जादूगरी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने को तैयार एआर रहमान, जानें कब और कहां होगा कार्यक्रम? #Entertainment #National #ArRahman #ArRahmanMumbaiConcert #SubahSamachar