Dubai: दुबई में बनी अरेबियन गैजेल्स, रफ्तार की दीवानी 30 महिलाओं का पश्चिम एशिया का पहला ऑल-वुमन सुपरकार क्लब
रूढ़िवादिता और पूर्वाग्रह की सीमित सोच के दायरे को तोड़ते हुए महिलाओं के एक समूह ने मध्य पूर्व में पहला ऑल-वुमन सुपरकार क्लब अरेबियन गैजेल्स बना डाला है। इसमें शामिल होकर ये महिलाएं बेधड़क रफ्तार के रोमांच में जिदंगी का आनंद ले रही हैं। संयुक्त अरब अमीरात में कार रैली में हिस्सा लेने के लिए ये महिलाएं सप्ताहांत दुबई में जुटीं। यूएई और विदेशों से आई क्लब की 30 सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर चार दिनों की इस सुपरकार रैली में हिस्सा लिया। इनमें कुछ इंजीनियर,कुछ उद्यमी और कुछ गृहिणी हैं, लेकिन इसके इतर इन सबका एक जुनून है जो इन्हें अन्य महिलाओं से अलग कतार में लाकर खड़ा करता है। आठ साल पहले हुई क्लब की शुरुआत इस क्लब की शुरुआत आठ साल पहले हनान माजूजी सोबाती ने की थी। उन्हें इस क्षेत्र में महिलाओं की अनदेखी खटक रही थी। फुजैराह की सड़क पर अपनी लेम्बोर्गिनी चलाते हुए वह बताती हैं, मैं अकेली औरत थी जो अपने पति की जगह इन कार रैलियों में जाती थी, क्योंकि पति को कारों का कोई शौक नहीं था। मुझे लगा कि किसी को इसके बारे में कुछ करना चाहिए और अधिक महिलाओं को लाकर बदलाव लाना चाहिए। सुपरकारों का जुनून सुपरकारों के जुनून ने बड़ा करने और बदलाव लाने के लिए प्रेरित किया। सोबाती कहती हैं, हमें गाड़ी चलाने या कार पसंद करने के लिए किसी की इजाजत की ज़रूरत नहीं है। अगर हमें टेबल पर सीट नहीं दी जाती, तो हम खुद टेबल बना लेते हैं और सबको उसमें जगह देते हैं। ए
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 05, 2025, 06:12 IST
Dubai: दुबई में बनी अरेबियन गैजेल्स, रफ्तार की दीवानी 30 महिलाओं का पश्चिम एशिया का पहला ऑल-वुमन सुपरकार क्लब #World #International #ArabianGazelles #WestAsia #All-womenSupercarClub #SubahSamachar